डीएनए हिंदी: भारत के टी20 स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुधवार को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नोमिनेट किया गया. भारत के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2022 में यह पुरस्कार जीता था. साल 2023 में सूर्यकुमार ने दबदबा बनाते हुए 17 पारियों में 48.86 के औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाये हैं. सूर्यकुमार ने 2023 की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ महज सात रन से की लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में 51 और नाबाद 112 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार की 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी में नौ छक्के और सात चौके जड़े थे, जिससे उन्होंने लगभग तीन गेंद में एक बार बाउंड्री लगाई. इससे वह भारत के लिए पुरुष टी20 मैचों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.
ये भी पढ़ें: 9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, सिराज बने अबूझ पहेली और मुकेश ने किया कारनामा
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ही साल 2017 में 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस पारी के बाद सूर्या ने 20 से 40 रन का स्कोर बनाना जारी रखा.उन्होंने प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन की पारी खेली और अपनी ‘क्लास’ साबित की. उन्होंने फिर फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन बनाकर सीरीज का समापन किया. कप्तानी के बोझ के बावजूद सूर्यकुमार के बल्ले से रन निकलने जारी रहे. उन्होंने साल के अंत में युवा भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंद में 56 रन और फिर जोहानेसबर्ग में साल के आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 56 गेंद में 100 रन बनाए.
अवॉर्ड के लिए कौन कौन हुआ नोमिनेट?
T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड के लिए तीन अन्य खिलाड़ियों को भी नोमिनेट किया गया है. इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शामिल हैं. जिन्होंने पिछले साल खेली 11 पारियों में 515 रन बनाए हैं और साथ में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट भी चटकाए हैं. यूगांडा के अल्पेश रामजानी ने साल 2023 में55 विकेट लिए हैं तो न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को भी T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है. चैपमैन ने पिछले साल खेली 17 पारियों में 556 रन बनाए हैं.
टी20 के बादशाह हैं सूर्या
33 साल के सूर्यकुमार यादव इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने न सिर्फ इस साल बल्कि पिछले साल भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी की थी. सूर्या ने अब तक भारत के लिए 60 टी20 मैच खेले हैं और 45 से अधिक की औसत से 2141 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में 4 शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर हैं. उन्होंने टी20 में 17 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. सूर्या का टी20 में हाई स्कोर 117 रन का है और वह इस फॉर्मेट में 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सूर्या की चमक के आगे सब फेल, T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने की रेस में सबसे आगे