डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने बुधवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराकर World Test Championship की तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब्दुल्ला शफीक की 160 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान ने गॉल में रिकॉर्ड 342 रनों का सफल चेज किया। इस जीत से पाकिस्तान ने अपनी जीत प्रतिशत को 58.33 तक तक बढ़ा लिया है. उनके बाद सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (71.43%) और ऑस्ट्रेलिया (70%) अब बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम से आगे हैं.

कैसे होता है DOPE टेस्ट, फेल होने के बाद जानिए क्या मिलती है सजा

दूसरी ओर दो मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरे स्थान पहुंचने वाली श्रीलंका 48.15 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर फिसल गई है. पाकिस्तान की जीत से पाकिस्तान के साथ भारत को भी फायदा हुआ है. श्रीलंका के छठे स्थान पर खिसकने के साथ भारतीय टीम एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गई है. पाकिस्तान की बदौलत भारत 52.08% जीत के साथ चौथे और वेस्टइंडीज 50% जीत हासिल करने की वजह से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

पाकिस्तान के पास बेहतर करने का मौका

पाकिस्तान अगर दूसरा टेस्ट जीतता है तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच के अंतर को भी भर सकता है. इसी तरह, श्रीलंका अगर पाकिस्तान को हराकर सीरीज़ में बराबरी हासिल करती है, तो उस तीसरा स्थान मिल सकता है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के क्रमश: 33.33, 25.93 और 13.33 जीत प्रतिशत हैं. इंग्लैंड अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैच खेलेगा और तालिका में ऊपर जा सकता है.  

मैकुलम के आने के बाद से इंग्लैंड नहीं हारा

ब्रेंडन मैकुलम को मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद से इंग्लैंड को अभी तक एक टेस्ट मैच में भी हार नहीं मिली है. हाल ही उन्होंने भारत के खिलाफ चौथी पारी में रिकॉर्ड चेज़ करते हुए जीत हासिल की थी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले चक्र में भारत और न्यूजीलैंड अंक तालिका में शीर्ष 2 स्थानों पर रहे थे. उन्होंने पिछले साल साउथम्पटन में फाइनल खेला था, जहां न्यूजीलैंड ने मुक़ाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian team benefits from Pakistan's victory got fourth place in the World Test Championship points table
Short Title
पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी मात, Team India को हुआ फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
world Test championship points table
Caption

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

Date updated
Date published
Home Title

पाक को मिली जीत की खुशी Team India मनाएगी, Test Championship रैंकिंग में मिला फायदा