डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस करने वाले मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शमी उन 26 एथलीट्स में शामिल हैं, जिन्हें इस साल राष्ट्रपति से अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. इसके अलावा खेलों के सबसे उच्च अवॉर्ड खेल रत्न पुरस्कार को भी दो खिलाड़ियों दो दिया जाएगा. भारतीय बैटमिंटन डबल्स खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकीरेड्डी को खेल रत्न दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट हो जाएगा और रोमांचक, जब आप समझ लेंगे इम्पैक्ट प्लेयर का नियम

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली समिति ने जिन नामों की सिफरिश की थी उसके आधार पर भारत की नंबर एक बैडमिंटन पुरूष युगल टीम चिराग और सात्विक को सर्वोच्च खेल सम्मान खेलरत्न देने का फैसला किया गया. 

26 खिलाड़ी, जिन्हें मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

इसके अलावा 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 33 साल के तेज गेंदबाज शमी शामिल हैं. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. शमी ने वनडे विश्व कप में सिर्फ सात मैच में 24 विकेट हासिल किए थे. पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. शमी के अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इनमें पैरा तीरंदाज शीतल देवी, पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल,एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता वुशू खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी और टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी शामिल हैं. 

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)

अर्जुन पुरस्कार विजेता

मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह (निशानेबाजी), अंतिम पंघाल और सुनील कुमार (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशू), पवन कुमार और रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खोखो) , हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), प्राची यादव (पैरा केनोइंग). 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian star bowler mohammed shami gets arjuna awards-know who gets khel-ratna-award-2023 see winner list
Short Title
शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड तो इन दो खिलाड़ियों को दिया जाएगा खेल रत्न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammed Shami Will Get Arjuna Award
Caption

Image Credit- Twitter

Date updated
Date published
Home Title

मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड तो इन दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

Word Count
482