डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में नया नियम लागू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की इजाजत होगी. बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में इसे आजमाया था. आइपीएल में इस नियम के आने के बाद गेंद और बल्ले के बीच और रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इस नियम का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा
'गेंदबाजों के तरकश में जुड़ा नया तीर'
उनदाकट ने क्रिकइफों से बातचीत में कहा, "एक ओवर में दो बाउंसर से तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होगा. मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जो गेंदबाज को बल्लेबाजों पर अतिरिक्त फायदा देता है. जो खिलाड़ी बाउंसर खेलने में कमजोर हैं, उन्हें बेहतर होना होगा. इस नियम से गेंदबाजों के तरकश में नया तीर जुड़ जाएगा. यह एक बहुत बड़ा प्रभाव वाला एक बहुत छोटा बदलाव है और एक गेंदबाज के तौर पर उस नियम का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है।"
डेथ ओवरों में बल्लेबाजों पर लगेगा लगाम
उनादकट का मानना है कि तेज गेंदबाजों के पास अब डेथ ओवरों में बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए अधिक विकल्प होंगे. "उन्होंने कहा, डेथ ओवरों में गेंदबाजों के पास एक और विकल्प होगा. डेथ ओवरों में तेज गेंदबाज यॉर्कर पर ही ज्यादा निर्भर हो रहे थे."
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था प्रयोग
बीसीसीआई ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में एक ओवर में दो बाउंसर डालने की छूट देने का फैसला किया था. 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चले मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसका प्रयोग किया गया था. इससे पहले पिछले साल जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में लागू किया गया था, तब इसे मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही अजमाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2024 में बदल जाएगा यह नियम, गेंदबाज आज से ही हैं खुश