डीएनए हिंदी: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शरुआत सोमवार 22 जनवरी को 12.20 बजे से होगी. इसके लिए दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही है. इस दौरान अयोध्या में क्रिकेटर्स का भी जमावड़ा लगेगा. वहीं कई स्टार क्रिकेटर्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अयोध्या पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कि कितने खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और किस-किस को न्योता मिला है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज सीरीज से बाहर, जानें वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्रसाद ने अयोध्या पहुंचने के बाद अपनी एक फोटो शेयर की है और साथ ही वहां की एक वीडियो भी सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में वेंकटेश अयोध्या में घूमते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा भी कई क्रिकेटर्स अयोध्या पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अनिल कुंबले भी पहुंचे लखनऊ
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं. उनका वीडियो न्यूज एंजसी पीटीआई ने सोशल मीडिया के ट्वीटर (एक्स) पर शेयर किया है. अनिल सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इस समारोह में करीब 3000 हजार VVIP शामिल होंगे. इसके अलावा मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी को डिब्बों में पैक कर के भेंट दिया जाएगा.
विराट-सचिन समेत ये क्रिकेटर्स को मिला न्योता
आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वीवीआईपी में कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जो 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर जैसे स्टार क्रिकेटर्स को न्योता मिला है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी न्योता मिला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Cricketers in Pran Pratishtha, Anil Kumble, Venkatesh Prasad
रामलला प्राण प्रतिष्ठा में लगेगा क्रिकेटर्स का भी जमावड़ा, ये क्रिकेटर पहुंचा अयोध्या