डीएनए हिंदी: 2007 T20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बुधवार शाम को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे ज्यादा सम्मान की बात रही. हालांकि, हर अच्छी चीज का अंत होता है और दिल में पूरे आभार के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का फैसला किया है." उथप्पा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. IPL 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नज़र आए थे. 

रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए पहला मुकाबला साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 46 वनडे मुकाबलों में 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. भारत के लिए 13 टी20 में 249 रन बनाने वाले उथप्पा ने भारत को 2007 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जब स्कोर बराबर हो गया था भारतीय टीम ने बॉल आउट से मुकाबला जीता था जिसमें एक हिट रॉबिन उथप्पा की थी. हालांकि विश्व चैंपियन टीम के सदस्य रहने के बावजूद उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले.

IPL में जीत चुके हैं तीन खिताब

भारत के लिए वह आखिरी बार साल 2015 में खेले थे. उथप्पा ने भले ही भारत के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हो लेकिन मैदान पर वो हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं. 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ब्रेट ली के खिलाफ आगे बढ़कर छक्का जड़ दिया था. वो शॉट लगभग टेनिस के अंदाज में खेला गया था, जिसे देख कर क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. उथप्पा ने 205 आईपीएल मैच खेले हैं और तीन खिताब जीता है. वो 27 अर्धशतक के साथ 4952 रन बना चुके हैं. वो साल 2014 में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian cricketer Robin Uthappa announces retirement from all formats of cricket
Short Title
Robin Uthappa ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Robin Uthappa retirement
Caption

Robin Uthappa retirement

Date updated
Date published
Home Title

विश्व कप से पहले इस भारतीय ने ले लिया संन्यास, 2007 में बना चुका है भारत को चैंपियन