भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका दिल्ली क एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के पीएम रहे है. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
पूर्व पीएम के निधन पर राजनीति , फिल्मी जगत से लेकर खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने इसपर अपना दुख जताया है. वही पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.
क्रिकेटरों ने जताया दुख
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन से दुखी हूं. वे एक बेहद सज्जन व्यक्ति होने के साथ-साथ एक दूरदर्शी नेता भी रहे. हरभजन ने आगे कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पूर्व पीएम के परिवार, दोस्त और सगे-संबंधियों के अच्छे की कामना करता हूं.
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पीएम के निधन पर बोले कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति
युवराज और लक्ष्मण मे प्रकट की संवेदना
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने प्रधानमंत्री के निधन पर कहा कि भगवान पूर्व पीएम के परिवार और उनके सगे-संबंधियों को इस दुख से निपटने की शक्ति दे. वही भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर.
एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की विकास के लिए अथक प्रयास किया. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, हरभजन-युवराज समेत कई ने जताया दुख