डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. भारत ने जारी वर्ल्डकप में अभी तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है और पूरी संभावना है कि टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. भारत का आखिरी लीग स्टेज मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो उसके चार दिन बाद ही एक बार फिर टीम इंडिया मैदान पर होगी. वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत के दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलने खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई के दौरे को दो भाग में बांटा गया था. वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए पहले वनडे सीरीज खेला गया.
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का पहुंचना तय, जानें पूरा समीकरण
23 नवंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. फिर इसके बाद टीम तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी, जहां 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. 2 दिन के अंतराल के बाद 28 नवंबर को गुवाहाटी में तीसरा मैच होगा. वहीं चौथा टी20 नागपुर में 1 दिसंबर को और पाचवां मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के सारे मैच शाम 7 बजे से होंगे.
इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी. जहां वे मेजबानों से तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. टी20 सीरीज 4 दिनों के अंदर खेली जाएगी. 10 दिसंबर को पहला मैच, 12 दिसंबर को दूसरा और 14 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी 4 दिनों के अंदर खेली जाएगी. ये मुकाबले 17, 19 और 21 दिसंबर को होंगे. इस साल का आखिरी मैच टीम इंडिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलेगी. यह मैच सेंचूरियन में होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट अगले साल 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप के बाद इस साल कहां और किससे खेलेगी टीम इंडिया? शेड्यूल देखें