भारतीय टीम के हालत सिडनी टेस्ट में भी दयनीय हो गई है. इस मुकाबलें से नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को आराम दे दिया. फिर भी भारत का टॉप ऑर्डर कुछ नहीं कर पाया.
मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने वाले शुभमन गिल की इस मैच में वापसी हुई थी. लेकिन वो भी गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए. अब की स्थिति पिंक टेस्ट में ऐसी हो गई है की टीम इंडिया को 200 रन बनाने के लाले पड़ गए है.
विराट और पंत का खराब फॉर्म जारी
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी मुश्किल उसकी बल्लेबाजी रही है. जायसवाल को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर रन बनाने के लिए पूरे सीरीज में जूझता रहा है.
पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने बल्ले से जलवा बिखरने वाले ऋषभ पंत भी इस सीरीज में सर्घंष कर रहे है. उन्होंने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज 2024 - 25 में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.
विराट कोहली ने 5 मैच की 8 पारी में एक शतक की बदौलत सिर्फ 184 रन बनाए है. वही ऋषभ पंत ने 8 पारी में 24.25 की औसत से 194 रन बनाए है. पंत इस सीरीज में हर बार गलत शॉट खेलकर हुए है.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने किया कमाल
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने फिर से भारत के बल्लेबाजों पर हमला बोला है. स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 4 विकेट अपने नाम किए है. बोलैंड ने विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट हासिल किया.
वही मिचेल स्टार्क ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को 1 - 1 विकेट मिला है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिडनी टेस्ट में भारत की हालत हुई खराब, 200 रन बनाने के पड़े लाले, बोलैंड की गेंदबाजी ने किया परेशान