आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. भारत को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है.
जबकि टीम की कप्तानी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सौंपी गई है. वही दीप्ति शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज के सारे मैच निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. वही सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को शुरु होगा.
किन खिलाड़ियों को मिली जगह
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में कई बदलाव देखने को मिले है. जिसमें भारत की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. वही टीम की बेंच पर बैठे क्रिकेटरों को भी खेलने का भरपूर मौका मिला था.
प्रतीका और तनुजा की जगह कायम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम के डेब्यू करने वाले प्रतीका रावल की जगह इस सीरीज में बनी हुई है. प्रतीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों में 134 रन बनाए थे. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
वही तनुजा की जगह भी टीम में कायम है. जिनको वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन उसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की टीम:
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS IRE: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कप्तान और स्टार गेंदबाज को मिला टीम से आराम