डीएनए हिंदी: शनिवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brebourne Stadium) में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले (IND W vs AUS W 4th T20) में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australian Women's Cricket Team) ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Women's Cricket Team) 5 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इससे पहले तीसरे मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था तो दूसरे टी20 में भारत ने और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी.
अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलीसा पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी और एश्ले गार्डनर के 42 रन और दो विकेट ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हराया. पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 94 रन की साझेदारी की. गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाए. आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाए.
ऋचा घोष ने आखिरी ओवर तक उम्मीदों को जिंदा रखा
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जरूरत के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली. स्मृति मंधाना 16 रन और शेफाली वर्मा 11 रन आउट हो गई. स्मृति तीसरे ओवर में गार्डनर की गेंद पर बेथ मूनी को कैच देकर पवेलियन लौटीं तो पावरप्ले के आखिरी ओवर में शेफाली ने ब्राउन की लगातार गेंदों पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर पेरी को कैच थमा बैठी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 46 रन और देविका वैद्य ने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर उम्मीदों को जिंदा रखा. आखिरी ओवर में ऋचा घोष ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, सिर्फ 19 गेंद में ठोक डाले 40 रन