डीएनए हिंदी: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मेलबर्न में फिर से एक धमाकेदार पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने का मौका दे दिया. सूर्या ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह सबसे तेज टी20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों का सामना किया और 244 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 रन ठोक दिए. 

SMAT 2022 Final: मुंबई को आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 23 रन, सरफराज ने यूं छीनी हिमाचल से जीत  

सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम के लिए यह मैच एक अभ्यास की तरह है.रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन कप्तान 13 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर भारत को 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. 

सेमीफाइनल की 4 टीमें तय, कौन किससे भिड़ेगा और कहां होगा महामुकाबला जानें सारी डिटेल

12वें ओवर में कोहली आउट हुए तो अगले ओवर में राहुल भी अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की पारी शुरू हुई और उन्होंने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने वाले सूर्याकुमार यादव तीसरे बल्लेबाज बने गए हैं. 

इंग्लैंड के पास है T20 World Cup की सबसे मजबूत टीम लेकिन भारत का पलड़ा भारी

युवराज सिंह का इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया 12 गेंद में अर्धशतक अभी तक किसी भी फॉर्मेट का सबसे तेज अर्धशतक है. इसके बाद केएल राहुल ने दुबई में खेले गए स्कॉटलैंड-भारत के मैच में 18 गेंद में फिफ्टी जड़ दी थी. युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप 2007 के सेमीफाइनल में 20 गेंद में फिफ्टी जड़ दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs zimbabwe suryakumar yadav become 3rd indian to score fastest fifty in t20 world cup 2022
Short Title
सूर्या ने बरसाए चौके-छक्के, बने T20 World Cup में ये कारनामा करने वाले 3rd भारत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ZIM Suryakumar yadav Fifty
Caption

IND vs ZIM Suryakumar yadav Fifty

Date updated
Date published
Home Title

सूर्या ने बरसाए चौके-छक्के, बने T20 World Cup में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय