डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. इससे पहले खेले गए वनडे मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला सोमवार, 22 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
Asia Cup 2022: Irfan Pathan ने वकार यूनुस को दिया करारा जवाब, एक ट्वीट से कर दी बोलती बंद
तीसरे वनडे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा चाहते हैं कि भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हों. उन्हें उम्मीद है कि अंतिम वनडे में अवेश खान, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की आक्रमण के साथ भारतीय टीम उतर सकती है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि चाहर वापस मैच में खेलेंगे, मुझे लगता है कि अवेश खान को एक गेम और मिलेगा और प्रसिद्ध को ब्रेक दिया जा सकता है. हो सकता है कि सिराज को भी ब्रेक मिले, शार्दुल खेलेंगे."
T20 World Cup 2022 में इन भारतीय खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय, जानें क्या हो सकती है पूरी टीम
उथप्पा ने यह भी कहा कि अगर राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ को मौके नहीं मिलते हैं तो यह अनुचित होगा. उन्होंने कहा, 'जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है, मुझे नहीं पता कि वे ज्यादा बदलाव करेंगे या नहीं. शाहबाज को खेलने का मौका मिल सकता है, रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी इंतजार कर रहे हैं. अगर उन्हें मैच खेलने को नहीं मिलता है तो यह अनुचित होगा और यह उन युवाओं के साथ भी अन्याय होगा जो अभी खेल रहे हैं, उदाहरण के लिए शुभमन गिल, जो इतने शानदार फॉर्म में हैं.”
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका', जानें उथप्पा ने ऐसा क्यों कहा