डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में भी जीत हासिल कर ली है. लेकिन ये जी त पहले वनडे के जैसे कोई आसान जीत नहीं थी. टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने इस बार कड़ी टक्कर दी है और अगर जिम्बाब्वे थोड़े और ज्यादा रन बना लेती तो यकीनन टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं रहता.
जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स (42) और रयान बर्ल (39) ने बनाए थे. बर्ल नाबाद रहे. जब कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए.
India vs Zimbabwe 2nd ODI Live Score: संजू सैमसन के 43 रनों की बदौलत भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
देखने में लग रहा था कि भारत ये स्कोर आसानी से बना लेगा. लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में ही लक्ष्य जरूर हासिल कर लिया. लेकिन इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल करने में उसने अपने पांच विकेट गवां दिए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 43 रन संजू सैमसन ने बनाए, उनके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33-33 रनों की पारी खेली और दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाए. ईशान किशन 6 रन पर ही आउट हो गए कप्तान केएल राहुल ने सिर्फ 1 रन बनाया.
Sanju Samson is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 43* as India win by 5 wickets.
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
Scorecard - https://t.co/6G5iy3rRFu #ZIMvIND pic.twitter.com/Bv8znhTJSM
एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन ने एक छोर संभाला रखा और टीम को जीत दिलाई. सैमसन की 39 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े. दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद अगर सैमसन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
161 रन बनाने में छूटे टीम इंडिया के पसीने, सैमसन के छक्के-चौकों ने दिलाई जीत