डीएनए हिंदी: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने पहले वॉर्म अप मैच में 13 रनों से हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन फिफ्टी और फिर अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की है. मैच में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था जब कि रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों ने मैच खेला. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन जोड़े. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए. हालांकि सूर्याकुमार यादव की बदौलत टीम 158 रन के टोटल तक जरूर पहुंच गई.
सूर्या ने 35 गेंदों पर 52 रन की अच्छी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्या के साथ-साथ हार्दिक पंड्या ने भी 20 गेंदों पर 29 रन और दीपक हुड्डा ने भी छोटी पर महत्वपूर्ण पारी खेली.
Innings Break!#TeamIndia post a total of 158/6
— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
Suryakumar Yadav 52 off 35 (3x4, 3x6)
Hardik Pandya 29 off 20 pic.twitter.com/ghN3R0coqr
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजी के आगे ढेर ही दिखाई दिए. शुरू के 6 ओवर में ही सिर्फ 29 रन पर उसके 4 विकेट गिर गए. भुवनेश्वर और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लेकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत मुश्किल कर दी. इसके बाद पांचवा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. उस वक्त वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 68 रन पर पांच विकेट था.
Western Australia 29/4 after 6 overs.
— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
Two wickets apiece for Bhuvneshwar Kumar and Arshdeep Singh.
इसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अच्छी वापसी की. आखिरी के पांच ओवर्स में 46 रन चाहिए थे. लेकिन अर्शदीप ने टीम को जरूरी ब्रेक-थ्रू दिलाया और जब युवा बल्लेबाज फैनिंग 59 रन पर थे तो उन्हें आउट कर दिया. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरने के बाद लक्ष्य हासिल करना उसके लिए और भी मुश्किल हो गया. अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ने 13 रनों से जीत हासिल कर ली. अर्शदीप ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और तीन विकेट लिए. जब कि भुवी और चहल ने दो-दो विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान के धार्मिक भाषण का वीडियो वायरल, बोले- 'अल्लाह ही सबका...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Western Australia XI Live: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी और सूर्या की फिफ्टी ने दिलाई जीत