डीएनए हिंदी: India vs West Indies के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. सीरीज़ के पहले मैच से पहले कैरेबियन कोच फिल सिमंस ने कहा कि हमें पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाज़ी करनी होगी. वेस्टइंडीज़ की टीम पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज़ में उनकी टीम खेल के इस विभाग में सुधार करना चाहेगी.

लगातार गिरता रहा है टीम का प्रदर्शन

दो बार की विश्व चैंपियंस का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. वेस्टइंडीज़ के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो विश्व कप 2019 के बाद से 39 पारियों में से सिर्फ छह बार ये टीम पूरे 50 ओवर खेल पाई है. उन्हें पिछली 13 वनडे सीरीज़ में से नौ गंवानी पड़ी हैं. सिमंस की कोचिंग वाली टीम को इस साल के शुरू में अपने घरेलू मैदान पर आयरलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था. सिमंस ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘अहम बात ये है कि हम पूरे 50 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी करते हैं. हमें पारी संवारकर और साझेदारी निभाकर पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी.’’

ताज़ा जारी World Test Championship की अंक तालिका में भारत को फायदा

उन्होंने आगे कहा, ‘‘किसी को क्रीज पर टिककर पारी संभालनी होगी और शतक जड़ने पर ध्यान देना होगा. बल्लेबाजी में हमें ऐसा करना ही होगा.’’ सिमंस 2019 से वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ियों को यहां की अनुकूल पिचों पर भारत की तुलना में अधिक मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें जितना बेहतर विकेट मिलेगा उतना ही हमारे बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लिए अच्छा होगा.’’ मुख्य कोच अपनी टीम की फील्डिंग और गेंदबाज़ी विभाग को लेकर चिंतित नहीं है.

गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश हैं कोच

उन्होंने कहा, ‘‘ गेंदबाज़ी और फील्डिंग में लगातार सुधार हो रहे हैं. फील्डिंग में हम अपनी टीम को बेस्ट मानते हैं. हमारे गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उन्हें रनों पर अंकुश लगाने और विकेट लेने पर ध्यान देना होगा. ऐसा करके ही हम विरोधी टीम को कम स्कोर पर आउट करके जीत दर्ज कर सकते हैं.’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs West Indies: West Indies will go against India with this strategy, coach gave victory mantra
Short Title
शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा पहला ODI
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs West Indies
Caption

भारत बनाम वेस्टइंडीज़, पहला वनडे

Date updated
Date published
Home Title

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ के कोच ने दिया जीत का मंत्र