जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां वह 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई(BCCI) ने श्रीलंका सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. नए हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के लिए यह दौरा पहली चुनौती होगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, जिसके बाद 1 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी.
विराट-रोहित को आराम?
जिम्बाब्वे दौर पर युवा टीम ने शुभमन गिल(Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान इस हफ्ते के अंत में होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या और वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती हैं. हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
क्या है भारत-श्रीलंका का पूरा शेड्यूल?
श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को पल्लेकेले में 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगी। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. इसके बाद 1 अगस्त को कोलंबो में 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. वनडे सभी मैच दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, इस जगह चाहती है अपने मैच
26 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
27 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
29 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
1 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच