डीएनए हिंदी: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के 34वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने है. यह मुकाबला गुरुवार, 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जब मैदान में उतरेंगी, तो 2011 वर्ल्डकप की यादें ताजा हो जाएंगी. इसी मैदान पर 12 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने छक्का लगाकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. बहरहाल टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है और सेमीफाइनल में एक कदम रख चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले जीतते ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर, अफगानिस्तान से मिली हार ने श्रीलंका के सेमीफाइनल की उम्मीदों को करारा झटका पहुंचाया है. उन्हें हर हाल में जीत चाहिए. आइए देखते हैं पिच से किसे मदद मिलने वाली है.
यह भी पढ़े: वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने फिर दिखाई पुरानी धार, यूपी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया
वानखेडे़ में बरसते हैं रन
वानखेड़े की पिच अमूमन बल्लेबाजों को मदद करती है. यहां बाकी भारतीय पिचों के मुकाबले उछाल ज्यादा होती है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है. बाउंड्री की लंबाई भी छोटी होती है, जिससे खूब चौके-छक्के लगते हैं. लाला मिट्टी की पिच पर फास्ट बॉलर्स को शुरू में स्विंग मिलती है. वहीं मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल में आ जाते हैं. समुद्र किनारे होने के कारण वानखेड़े पर ओस का उतना प्रभाव नहीं रहता.
इस मैदान पर वनडे के आंकड़े
वानखेड़े में अब तक 31 वनडे मुकाबले हुए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 16 बार जीती है और रन चेज करने वाली टीम 15 बार. फिर भी यहां चेज आसान माना जाता है. इस मैदान पर एवरेज स्कोर 243 का है. सर्वाधिक स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम है. प्रोटियाज टीम ने भारत के खिलाफ 2015 में 438 रन ठोक दिए थे. श्रीलंका के लिए वानखेड़े लकी नहीं रहा है. टीम ने यहां अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन गंवाए हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ उन्हें कड़ी परीक्षा से गुजरनी पड़ सकती है.
दोनों टीम का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, धनंज्य डि सिल्वा, दुनिथ वेल्लालगे, दुशन हेमांथा, कुसल परेरा, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, दुष्मंता चमीरा और महीश थीक्षणा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वानखेड़े में बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाज बिगाड़ेंगे खेल, जानें कैसा है पिच का मिजाज