डीएनए हिंदी: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम. वर्ल्डकप का मैच और भारत-श्रीलंका आमने सामने. किसी भी क्रिकेट फैन को इतना कीवर्ड देंगे तो वह फट से 2011 वर्ल्डकप का जिक्र करेगा. इस बार भी दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर भिड़ने जा रही है. भले ही यह लीग स्टेज का मुकाबला हो, लेकिन जब दोनों टीमें मैदान में प्रवेश करेंगी, तो उन्हें 2 अप्रैल वाला वह फाइनल जरूर याद आएगा. भारत ने उसी रात वर्ल्डकप में 28 साल का सूखा खत्म किया था और क्रिकेट के भगवान का सपना पूरा हुआ था. भूमिका ज्यादा लंबी हो रही हो, तो जल्दी से बता दें कि 2 नवंबर को मुंबई में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच का आप फ्री में मजा उठा सकते हैं. आइए बताते हैं, किसको यह फायदा मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर को ही डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? एक साथ फिर नजर आए दोनों, आप भी देखें
पहले दोनों टीमों की वर्ल्डकप 2023 में प्रदर्शन की बात कर लेते हैं. तभी बैठकर मैच देखने में मजा आएगा. पहले मेजबान टीम इंडिया की बात करते हैं. भारत ने वर्ल्डकप की जबर शुरुआत की है. अब तक खेले हर मुकाबले में सामने वाली टीम को धूल चटाकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एक कदम रख दिया है. श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाएगी ही, साथ-साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी.
दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अब तक अपने पोटेंशियल के अनुसार नहीं खेल पाई है. एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम छह मैचों में दो जीत के साथ तालिका में सातवें स्थान पर संघर्षरत है. हालांकि उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा हैं. वे भारत को हराते हैं, तो इस टूर्नामेंट में उनकी सांसे चलती रहेंगी. इसके अलावा 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है. इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान को छोड़कर, जो टीमें टॉप-7 में रहेंगी, उन्हें ही मिनी वर्ल्डकप के नाम से शुरू में जाने जाने वाले उस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान होस्ट नेशन होने के नाते डायरेक्ट क्वालीफाई करेगा. ऐसे में श्रीलंकाई टीम अपना सब कुछ झोंक देने की कोशिश करेगी.
फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग का यहां उठाएं मजा
अगर आप मोबाइल यूजर हैं और आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप है, तो इस मुकाबले का फ्री में मजा उठा सकते हैं. यही नहीं अभी और सुनिए. लाइव स्ट्रीमिंग को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं.
टीवी में इस चैनल पर आएगा मैच
भारत-श्रीलंका मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप अपने टीवी सेट में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी को ट्यून कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs SL Live Streaming: वानखेड़े में 2011 वर्ल्डकप की यादें होंगी ताजा, फ्री में यहां देखें लाइव