डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के फाइनल (Asia Cup 2023 Final) में टीम इंडिया और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच कोलंबो में वनडे मुकाबला खेला जाएगा. कोलंबो में सुपर फोर के सभी मुकाबले खेले गए थे. अन्य मैचों की तरह ही कोलंबो में रविवार को भी बारिश का अनुमान है. ऐसे में पिच का रोल फाइनल मुकाबले में भी अहम होगा. आर प्रेमदासा स्टेडियम मे टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कल के मैच में कोलंबों की पिच (Colombo Pitch Report) भारतीय टीम के लिहाज से फायदेमंद होगी, श्रीलंका के पक्ष का मिजाज रखेगी.
एशिया कप के सुपर फोर (Asia Cup Super 4) मुकाबले में कोलंबों में ही खेले गए थे. पाकिस्तान के खिलाफ जहां इसी मैदान की पिच फ्लैट थी, जिस पर खूब रन बने थे, तो दूसरी ओर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ इस पिच का मिजाज अलग था. इसके चलते टीम इंडिया को श्रीलंका ने बड़ी चुनौती दी थी और मुश्किल से भारत को जीत मिली थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) इसी मैदान की पिच पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- 'अकेले 40 ओवर खेलकर नंबर-1 बल्लेबाज होने का क्या फायदा' बाबर आजम पर जमकर बरसे मोहम्मद आमिर?
क्या कहते हैं कोलंबो के आंकड़े
कोलंबो की पिच के इतिहास पर नजर डालें तो इस स्टेडियम पर कुल 160 मैच खेले गए हैं. इसमें से 88 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं 62 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में यहां ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा होता है. टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी.
कोलंबो के इस आर प्रेमदासा स्टेडियम के एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली पारी में यह स्कोर 233 रन है. वहीं दूसरी ओर बाद में बल्लेबाज करने पर एवरेज स्कोर 192 रन रहता है. यहां भारत ने 375 रनों का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बना रखा है. सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो श्रीलंका की टीम 292 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज कर चुकी है. सबसे छोटे डिफेंड हुए टोटल की बात करें तो वह महज 170 रनों का है.
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने सबसे अधिक वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 164 रन से धोया
पहले बल्लेबाजी करना होगा फायदेमंद
कोलंबो की पिच के मिजाज की बात करें तो आम तौर पर यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करती हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों की शुरुआत में संभलकर खेलना पड़ता है. वहीं सेट होने के बाद ये बल्लेबाज स्टेडियम पर ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं. वहीं दूसरी पारी में स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होता है.
भारत-श्रीलंका के स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें- कोलंबो में धुलेगा भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल? जानें कल कैसा रहेगा मौसम
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिज (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तिक्षणा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलंबो में बल्लेबाज दिखाएंगे दम या बल्लेबाज बरसाएंगे रन, जानें क्या कहती पिच रिपोर्ट