डीएनए हिंदी: सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम 18.3 ओवर्स में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ा. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने इसके बाद 228 रनों का विषाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसे टीम इंडिया हासिल करने में असफल रही. इंदौर में मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया का क्लीन स्वीप का सपना भी टूट गया. भारत की हार की बड़ी वजह आज उसकी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी रही है. भारतीय गेंदबाज रन रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे तो बल्लेबाज रन बनान में.

साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही पर क्विंटन डी कॉक और राइली रूसो ने पूरा गेम ही पलट दिया. डी कॉक और रूसो के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई जिसकी मदद से साउथ अफ्रीका 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी. डी कॉक ने पहले आक्रमण शुरू किया और मैदान की चारों दिशाओं में शॉट खेले. उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. डी कॉक और भी लंबी पारी खेल सकते थे, लेकिन दो रन लेने के चक्कर में वो रन आउट हो गए. हालांकि डी कॉक के आउट होने के बाद भी राइली रूसो ने अपना प्रहार जारी रखा और 48 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए. रूसो अंत तक नाबाद रहे. रही सही कसर डेविड मिलर ने भी आखिरी ओवर में पूरी कर दी. उन्होंने 5 गेंदे खेली और तीन छक्के लगाकर 19 रन बना दिए.

रोहित ने किया निराश

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वो फेल रहे. रोहित भारतीय पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी कोई कमाल नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कार्तिक ने खेली बेहतरीन पारी

फिर पंत और कार्तिक ने पारी को संभाला. कार्तिक ने क्रीज पर आते ही अच्छे शॉट लगाने शुरू कर दिए. शुरू में सुस्त दिख रहे पंत भी इसके बाद अच्छे शॉट खेलने लगे. उन्होंने लुंगी एंगीडी के ओवर में 20 रन बना डाले. लेकिन फिर उसी ओवर में वो आउट भी हो गए. लेकिन दिनेश कार्तिक डटे रहे और एक के बाद एक बेहतरीन शॉट लगाते रहे. कार्तिक का साथ देने फिर सूर्या मैदान में आए. सूर्या शांत रहे तो कार्तिक आक्रामण करते रहे. लेकिन बड़े टारगेट को हासिल करने के प्रेशर में कार्तिक भी 21 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. कार्तिक के कुछ ही देर बाद सूर्या भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

आधी टीम के सिर्फ 86 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद हर्षल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर उदास फैंस के दिलों में फिर से जो उम्मीद जगाई थी वो भी जल्द ही टूट गई. हर्षल 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षल के तुरंत बाद अक्षर भी आउट हो गए और फिर अश्विन भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंत में दीपक चाहर ने जरूर अच्छी पारी खेलकर स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस का मनोरंजन किया. चाहर ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs South Africa 3rd t20 ind vs sa match highlights live score dinesh karthik rohit sharma suryakumar
Short Title
Ind vs SA 3rd T20: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह धो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA beat IND
Caption

SA beat IND

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs SA 3rd T20: क्लीन स्वीप का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह धोया