डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में होने वाले मुक़ाबले को लेकर अभी से बयानबाज़ी शुरु हो गई है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि विश्व कप में इस बार भारत को हराना पाकिस्तान के लिए मुश्लिक होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार रोहित (Rohit Sharma) की सेना पूरी तैयारी के साथ आएगी. ये बयान उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खत्म हुई टी20 सीरीज़ के बाद दिया है. उस सीरीज़ में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी.
सिर्फ मल्टी टीम इवेंट में होते हैं मुक़ाबले
बता दें कि खराब राजनैतिक माहौल की वजह से दोनों टीमों के बीच द्वीपक्षिय सीरीज़ नहीं होत है. लेकिन दोनों टीमें जब भी किसी मल्टी टीम इवेंट में मुक़ाबला करती है, जो पूरे देश की नज़र रहती है. विश्वकप में भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जो नरेद्र मोदी स्टेडियम के बाद दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है.
भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में 2021 से पहले हारी नहीं थी लेकिन पिछले साल भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. जिसको लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि भारत को हराना इस बार पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहने वाला है. लेकिन पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.
भारत का है शानदार रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में अभी तक 6 मुक़ाबले खेले गए हैं. दोनों टीमें जब पहली बार आमने सामने हुई थीं, तब मुक़ाबला टाई रहा था. हालांकि बाद में बॉल आउट के जरिए भारत ने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई थी. उसी साल भारत ने पाकिस्तान का दोबारा सामना किया और फाइनल में धूल चटाकर विश्व चैंपियन का खिताब हासिल किया. इसके बाद खेले गए 4 में से तीन मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान के नाम रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup 2022: भारत-पाक के मुक़ाबले पर बोले शोएब अख्तर, कहा भारत को हराना मुश्किल