डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जल्द ही शुरू होने वाला है. फैंस सुबह से ही स्टेडियम के बाहर कतार लगाए देखे जा सकते हैं. सवा लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले अहमदाबाद स्टेडियम के बाहर नीला समंदर दिख रहा है. दुनिया भर से फैंस इस मैच के लिए अहमदाबाद में जुटे हुए हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए फैंस ने कहा कहा वे अमेरिका के न्यू जर्सी से आए हैं. वहीं बिहार की राजधानी पटना में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किए गए. 

यह भी पढ़ें: पहले बल्लेबाजी ही है Winning Formula, भारत-पाक मैच में टारगेट का दबाव पड़ता है भारी, देखिए आंकड़ें

स्टेडियम के बाहर उमड़ा नीला समंदर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस टीम इंडिया की जर्सी में दिख रहे हैं. देश के कोन-कोने से फैंस इस महामुकाबले को देखने के लिए जुटे हुए हैं. अहमदाबाद मेट्रो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैंस ने अपने चहेते खिलाड़ी के लिए नारे भी लगाए. स्टेडियम के बाहर हर तरफ भारतीय फैंस ही नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया की जर्सी पहने ये फैंस नीले समंदर में तब्दील हो गए हैं.

 

मैच से पहले होगा म्यूजिक सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा. महामुकाबले को लेकर बीसीआई ने स्पेशल तैयारी की है. मैच शुरू होने से ठीक पहले बॉलीवुड का तड़का लगेगा. मैच से पहले म्यूजिक सेरेमनी आयोजित की जाएगी. सुखविंदर सिंह, अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. वहीं अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी मौजूद रहेंगे.

शुभमन गिल उतर सकते हैं मैदान में

स्टार ओपनर शुभमन गिल पहले दौ मैच नहीं खेले थे. डेंगू से वह अभ पूरी तरह से उबर चुके हैं. कल उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि गिल 99 फीसदी फिट हैं.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, ओसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs Pakistan World Cup Match Crazy seens outside the Narendra Modi Stadium Ahmedabad Fans Perform Havan
Short Title
भारत-पाकिस्तान मैच देखने अमेरिका से आए फैंस, टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ahmedabad Stadium
Caption

Ahmedabad Stadium

Date updated
Date published
Home Title

भारत-पाकिस्तान मैच देखने अमेरिका से आए फैंस, टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में हवन

Word Count
440