डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से भिड़ने के लिए तैयार हैं. 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है और 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20) के बीच में मैच होना है. दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज एक दूसरे के खिलाफ खेलकर ही करेंगी. इस हाई प्रेशर मैच का असर ऑस्ट्रेलिया पर भी अभी से देखने को मिल रहा है. दोनों टीमें के फैंस पूरे उत्साह के साथ स्टेडियम में पहुंचेंगे और इसी का प्रेशर ऑस्ट्रेलिया पर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच होना है और स्टेडियम को मैच के लिए तैयार करने की जद्दोजहद अभी से जारी है.
एक लाख से ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाले एमसीजी स्टेडियम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग के फाइनल की मेजबानी की थी और इसके तुरंत बाद ही उसे भारत-पाक मैच के लिए तैयार किया जाना था. एमसीजी पर कितना दबाव था ये उसने खुद वीडियो शेयर कर बताया है. भारत-पाक मैच में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां शुरू जोरोशोरों से चल रही हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि एमसीजी को कैसे फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील किया जा रहा है. पिच से लेकर बाउंड्री तक सबकुछ बड़ी तेजी से बनाया जा रहा है.
Just nine days ago, the 'G hosted its last footy match for the year.
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) October 4, 2022
Now, it's ready for summer. 🏏 pic.twitter.com/aWjnrqW3lH
भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे तो पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बुरी तरह धोया था और दस विकेट से मैच जीता था. वहीं हाल ही में एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारत को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कराने का भी काम किया था. हिसाब बराबर करने के लिए तैयार टीम इंडिया ने अभी से 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया पर भी दिख रहा IND vs PAK T20 WC मैच का प्रेशर, देखें वीडियो