डीएनए हिंदी: 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के मैचों में बदल गया है. सबसे ज्यादा रोमांचक माने जाने वाले भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच की तारीख में भी बदलाव किया गया है. पहले यह मैच 15 अक्टूबर को रखा गया था, लेकिन अब इस मैच की तारीख बदलकर 14 अक्टूबर कर दी गई है. भारत पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर आईसीसी ने भी तारीख के बदलावों की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा अन्य कई मैचों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.
बता दें कि सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही नहीं कुल 9 मैचों की तारीख बदली गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया था कि कुछ क्रिकेट बोर्ड्स शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं इसलिए उनकी बात सुनी जाएगी. हालांकि एक खबर ये भी थी कि अहमदाबाद में 15 अक्टूबर से ही नवरात्रों का आगाज है और अगर उसी दिन भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच हुआ तो सुरक्षा में दिक्कतें आ सकती है.
यह भी पढ़ें- अश्विन ने भारत नहीं, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ी दावेदार
भारत पाकिस्तान मैच की केवल बदली है तारीख
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच का कार्यक्रम ही नहीं बदला है. आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक कुल 9 मैचों की तारीख बदली है. इनमें भारत के 2 और पाकिस्तान के 3 मैच शामिल हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान से 15 की बजाए 14 अक्टूबर को मैच खेलेगी. वहीं वो नीदरलैंड्स से अब 12 नवंबर को भिड़ेगी. नीदरलैंड्स से ये मुकाबला पहले 11 नवंबर को खेला जाना था.
पाकिस्तान के कई मैचों में हुआ बदलाव
बता दें कि वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल में पाकिस्तान के 3 मुकाबलों की तारीख बदली है. पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ 12 अक्टूबर की बजाए 2 दिन पहले 10 अक्टूबर को भिड़ेगी. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान का जो मुकाबला 12 नवंबर को होना था वो अब 11 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा वो भारत से 14 अक्टूबर को भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें- अगर आज हारा भारत तो खत्म हो जाएगी 17 साल की बादशाहत, हार्दिक के हाथ में है लाज
भारत का नया विश्व कप शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लागेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नेदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
15 अक्टूबर नहीं, अब इस तारीख को होगा Ind vs Pak का वर्ल्ड कप मैच