डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 2nd T20) के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टिम साउदी ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की है. 20वां ओवर फेंकने आए साउदी ने तब तक मैच में एक भी विकेट नहीं लिया था और क्रीज पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव थे. टीम इंडिया के फैंस को बड़े ओवर की उम्मीद थी लेकिन पासा पलट गया. साउदी ने न सिर्फ कप्तान हार्दिक पंड्या को चलता किया बल्कि अगली दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की.
Tim Southee hat-trick
टिम साउदी ने भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में अपनी हैट्रिक पूरी की है. साउदी ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या को आउट कराया और अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा को चलता किया. इसके बाद बैटिंग करने आए वॉशिंगटन सुंदर भी साउदी की गेंद पढ़ने में चूके और विकेट गंवा बैठे. इन 3 विकेटों के दम पर कीवी बॉलर ने अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. टी20 क्रिकेट में यह उनकी तीसरी हैट्रिक है.
W W W 🔥
— ICC (@ICC) November 20, 2022
Tim Southee turns hat-trick hero for New Zealand 🎩
Watch the #NZvIND series live on https://t.co/MHHfZPzf4H (in select regions) 📺 pic.twitter.com/tgBUzw6sCw
टिम साउदी को इस मैच में 19वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं मिला था और टीम इंडिया के फैंस 20वां ओवर उन्हें करते देखकर काफी खुश थे. हालांकि आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने के साथ ही साउदी ने भारत के रनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया और टीम इंडिया को 200 रनों से पहले रोकने में कामयाब रहे. अपने स्पैल में उन्होंने 4 ओवर में 34 रन दिए.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सूर्या ने जमकर कूटा, जड़ दिया करियर का दूसरा शतक
Suryakumar Yadav के शतक से भारत ने दिया 192 रनों का लक्ष्य
मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. जमने के बाद ईशान किशन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारीरहा और उनके 49 बॉल पर 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से लगाए शतक की वजह से भारत ने 191 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने जीत के लिए कीवी टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया है. माउंट मॉन्गानुई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है और इस पिच पर औसत स्कोर 199 का है.
यह भी पढे़ं: मेसी और रोनाल्डो की वायरल तस्वीर पर फिदा हुए विराट कोहली, आपने देखी यह फोटो?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर टिम साउदी ने रोकी भारत के रनों की रफ्तार