डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज (Ind Vs Nz T20) के दूसरे मुकाबले के लिए शनिवार को टीम इंडिया माउंट मॉन्गानुई पहुंच गई है. यहां पहुंचने पर भारतीय टीम का पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों ने भी माओरी वेलकम का भरपूर मजा लिया. बीसीसीआई ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि खिलाड़ियों ने भी इस स्वागत का पूरा लुत्फ उठाया है.
क्या है माओरी वेलकम जिसकी हो रही इतनी चर्चा
माओरी न्यूजीलैंड के इस हिस्से का पारंपरिक स्वागत का तरीका है जिसमें नाच-गाने के साथ बॉडी पेंटिंग कर कई शारीरिक करतब होते हैं. इस पारंपरिक स्वागत में मेहमान की नाक से नाक दबाकर वेलकम किया जाता है. यह दुनिया के सबसे पुरानी लोककलाओं में है.
FEATURE: #TeamIndia got a traditional welcome at the Bay Oval - something that the Men in Blue enjoyed before the start of the 2nd ODI - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) January 25, 2019
Full Video 👉👉 https://t.co/GFBo8ZSSei pic.twitter.com/VLzEleNGJP
न्यूजीलैंड में बड़े आयोजनों के दौरान कई बार खास तौर पर इस तरह से पारंपरिक अंदाज में मेहमान का स्वागत किया जाता है. भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने भी इस कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया और कहा कि स्थानीय संस्कृति को देखने समझने का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, Asia Cup में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी
Ind Vs NZ 2nd T20 पर भी बारिश का साया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. दूसरा मुकाबला माउंट मॉन्गानुई में होने वाला है लेकिन बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. टीम इंडिया को इस सीरीज में 3 टी20 मुकाबले के बाद इतने ही वनडे मैच भी खेलने हैं. टी20 सीरीज की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं जबकि वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन संभालेंगे. इस सीरीज में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन समेत अन्य खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ravi Shastri को R Ashwin का करारा जवाब, द्रविड़ को ब्रेक देने पर पूर्व कोच ने उठाए थे सवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
माउंट मॉन्गानुई पहुंची टीम इंडिया का वेलकम देख रह जाएंगे हैरान, वीडियो में देखें क्या हुआ