डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को पहली हार मिल गई है. भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 307 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन टीम की गेंदबाजी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई और टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाई. युवा गेंदबाज उमरान मलिक को छोड़कर कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जिसकी बॉलिंग में धार नजर आई हो. अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के हाथ तो एक भी विकेट तक नहीं लगा. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया और जब दोनों ओपनर्स सस्ते में निपट गए तब उन्होंने ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि आखिर तक खड़े रहकर टीम को जीत तक ले गए.

भारत को मिली अच्छी शुरुआत

ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ खराब ही खेला हो. टीम इंडिया को कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. लेकिन फिर अगले दो ही ओवर्स में गिल (50 रन) और धवन (72 रन) आउट हो गए. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. अय्यर एक छोर पकड़े खड़े रहे. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत (15 रन) आए और जल्द ही पवेलियन लौट गए. उनके बाद सूर्यकुमार यादव (4 रन) भी आज नहीं चले. अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली.  अय्यर को संजू सैमसन (36 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (37 रन) का मिडिल ऑर्डर में अच्छा साथ मिला. जिस वजह से टीम इंडिया 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन बना पाई.

IND V NZ ODI: सूर्या की तरह खेला ये बल्लेबाज, लेट-लेटकर लगाए चारों तरफ शॉट

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड का अच्छा प्रदर्शन    

न्यूजीलैंड की टीम ने आज अच्छा खेल दिखाया. अहम मौकों पर गेंदबाजों ने विकेट लिए और जब टीम को रनों की जरूरत थी तब विलियमसन ने नाबाद 94 रन और टॉम लेथम ने शतक भी ठोका. विलियमसन ने संभलकर खेला तो वहीं लेथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में टिम साऊदी और लोकी फर्गुसन ने तीन-तीन विकेट झटके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs new zealand odi highlights nz vs ind 1st odi match report williamson gets all praise shikhar dhawan
Short Title
India vs New Zealand ODI: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, टीम इंडिया को पहले वनडे में च
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Zealand beat India in 1st ODI at Auckland Eden Park
Caption

New Zealand beat India in 1st ODI at Auckland Eden Park

Date updated
Date published
Home Title

India vs New Zealand ODI: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, टीम इंडिया को पहले वनडे में चटाई धूल