भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. इसका फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबतक अजेय रही है.
वही न्यूजीलैंड की टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें उसे भारत के हाथो ही शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आइए जानें दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक कुल 119 वनडे मैचों में आमने-सामने रही हैं. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को 61 मैच में जीत मिली है. वही भारत सिर्फ 50 मुकाबले ही जीत सकी है. जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं.
वही चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना मात्र 2 बार ही हुआ है. जिसमें न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को शिकस्त दी थी. वही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को इसी चैंपियंस ट्रॉफी में 44 रन से मात दी थी.
मगर भारत का नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहे हैं. न्यूजीलैंड को 4 मैच में जीत मिली है. वही भारत को सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत नसीब हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रही है. उसने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को दूसरे मैच में बड़ी आसानी से 6 विकेट से हारा दिया था.
वही लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड 44 रन से धूल चटाई थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया है. अब फाइनल में भारत की जंग ऑस्ट्रेलिया से होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में IND VS NZ का कैसा रहा है रिकॉर्ड, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े