डीएनए हिंदी: धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप 2023 का 21वां मुकाबला खेला जाना है. कातिलाना फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के दिमाग में 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल वाली हार जरूर होगी. वे न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होंगे. हालांकि भारत को कीवियों से सावधान रहने की जरूरत है. एक तो न्यूजीलैंड की टीम भी विजयरथ पर सवार है, दूसरी बात कि भारत ने पिछले 20 साल में न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट में नहीं हराया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार सौरव गांगुली की कप्तानी में कीवियों को किसी आईसीसी इवेंट में हराया था. तब 2003 वर्ल्डकप में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पटखनी दी थी. हालांकि वनडे में आमने सामने के आंकड़े टीम इंडिया के साथ हैं. आइए देखते हैं कौन, कब, किस पर भारी पड़ा है.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में किसका थमेगा विजयरथ? पिच करेगी तय

वनडे वर्ल्डकप में भारी पड़े हैं कीवी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 9 वर्ल्डकप मुकाबले हुए हैं. जिसमें से 5 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही है. वहीं टीम इंडिया ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं और एक मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था. 1987 वर्ल्डकप में भारत ने न्यूजीलैंड को दो बार हराया था. 2019 वर्ल्डकप में भी भारत और न्यूजीलैंड का दो बार सामना हुआ था. लीग स्टेज वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि सेमीफाइनल में कीवी टीम ने अविश्वसनीय जीत दर्ज की थी.

ओवरऑल वनडे के आंकड़े भारत के पक्ष में

भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से 58 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं और 50 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम विजेता रही है. 7 मैचों का परिणाम नहीं आया है. वहीं एक मैच टाई रहा था.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड: टॉम लेथम (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs New Zealand Head to head in ODI World Cup IND vs NZ Head to head in ODI Dharamsala Weather Forecast
Short Title
कीवियों से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, क्या 20 साल का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ Head to head in ODI World Cup
Caption

IND vs NZ Head to head in ODI World Cup

Date updated
Date published
Home Title

कीवियों से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, क्या 20 साल का सूखा खत्म कर पाएगी रोहित की सेना?

Word Count
394