डीएनए हिंदी: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज की तैयारी में बिजी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में टीम यह सीरीज खेलने वाली है. टी20 की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. पहले टी20 की तैयारियों के बीच खिलाड़ियों ने मौज-मस्ती के लिए थोड़ा वक्त निकाला और बीच पर घूमने गए. बीच पर सनबाथ का मजा लिया और इन पलों का एक वीडियो वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट किया है.
Hardik Pandya समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर फैंस फिदा
हार्दिक पंड्या की फिटनेस और टोंड बॉडी की तो अक्सर चर्चा होती है. वीडियो में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ी भी दिख रहे हैं. फैंस को खिलाड़ियों का यह अंदाज पसंद आया है और सब फिटनेस की दाद भी दे रहे हैं.
इस वीडियो के साथ सुंदर ने कैप्शन लिखा है कि हर किसी के लिए बीच पर जाना बिजी शेड्यूल में से अपने लिए वक्त निकालने का सबसे अच्छा जरिया हो सकता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एडिलेड पर भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें पिच से मिलेगी किसको मदद?
न्यूजीलैंड के साथ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज
भारतीय टीम पहले मेजबान न्यूजीलैंड के साथ 3 टी0 मैच खेलेगी और फिर इतने ही वनडे मैच भी खेलेगी. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का भी मौका है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है और वनडे टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे. पहला टी20 मैच शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: वनडे में ऑस्ट्रेलिया मारेगा बाजी या इंग्लैंड का रहेगा दबदबा? भारत में ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार्दिक पंड्या तो हैं ही फिट, अर्शदीप-उमरान मलिक समेत इन खिलाड़ियों की बॉडी देखें वीडियो में