डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 2nd T20) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. हालांकि कोशिश की जाएगी कि किसी भी तरह से मुकाबले का आयोजन कराया जाए. इसके लिए मैच के ओवर कम कराए जा सकते हैं. यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है और इस पर खूब चौके-छक्के लगते हैं. अगर आज का मुकाबला होता है तो प्लेइंग 11 तय करने में कप्तान को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
Ind Vs Nz Playing XI
भारत के लिए प्लेइंग 11 तय करना आसान नहीं होगा क्योंकि पहला मुकाबला बारिश की वजह से भेंट चढ़ गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम 2 स्पिनर्स और पेसर्स के साथ उतर सकती है. अगर आज का मुकाबला होता है तो उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. बैटिंग पिच होने की वजह से टीम के लिए बल्लेबाजी आक्रमण मजबूत रखना भी जरूरी है. अब तक शुभमन गिल को टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला है तो आज उन्हें भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. कप्तान हार्दिक पंड्या के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें: माउंट मॉन्गानुई पहुंची टीम इंडिया का वेलकम देख रह जाएंगे हैरान, वीडियो में देखें क्या हुआ
न्यूजीलैंड के पास भी विकल्पों की कमी नहीं
होमग्राउंड पर खेल रही कीवी टीम के पास भी विकल्पों की कमी नहीं है. कप्तान केन विलियमसन भी पिच को देखते हुए अपने स्पिनर्स पर दांव लगा सकते हैं. न्यूजीलैंड की बैंटिग ऑर्डर देखी जाए तो वह काफी लंबी है और उसमें गहराई भी है. फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे के पास टी20 खेलने का अनुभव है और कप्तान केन विलियमसन भी वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबलों में लय में दिख गए थे. ईश सोढ़ी को भी मौका मिलना तय है.
यह भी पढ़ें: Ravi Shastri को R Ashwin का करारा जवाब, द्रविड़ को ब्रेक देने पर पूर्व कोच ने उठाए थे सवाल
भारत की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन गिल करेंगे डेब्यू, उमरान मलिक की रफ्तार बरपाएगी कहर? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11