डीएनए हिंदी: वुमेंस एशिया कप 2022 में भारत ने अपने दूसरे मैच में मलेशिया को हरा दिया है. टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस के तहत 30 रनों से मलेशिया को मात दी है. इस जीत से भारत अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जब कि पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज है. भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज सबिनेनी मेघना को ऊपर खेलने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा. मेघना को स्मृति मंधाना की जगह ओपन कराया गया था. उन्होंने 53 गेंदों पर 69 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मलेशियाई टीम जब 5.2 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. तब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. इसके बाद आगे मैच नहीं हो सका और उस समय डकवर्थ लुईस के हिसाब से बराबरी का स्कोर 46 रन था.  

Gujarat Giants vs Bhilwara Kings Live Streaming: आज है बड़ा मुकाबला, जो जीता जाएगा फाइनल

भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मेघना ने मैच शुरू होने के साथ ही मलेशियाई गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. मेघना जब 14 रन पर खेल रही थी तब मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंगम ने उनका कैच छोड़ा जो मलेशिया को महंगा पड़ा. पावर प्ले में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 47 रन बना लिए थे. अपने तूफानी तेवरों के लिए मशहूर शेफाली वर्मा ने भी 46 रन बनाए. लेकिन वो अपने जिस अंदाज के लिए जानी जाती हैं वो आज के मैच में देखने को नहीं मिला.

India vs South Africa: तीसरा टी20 लाइव देखने के लिए खरीदना चाहते हैं टिकट, सारी डिटेल यहां जान लें

एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी. लेकिन ऐसा हो ना सका. शेफाली को 17 वर्षीय नूर दानिया स्यूहादा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर किरण नवगीरे को जीरो पर पवेलियन भेजा. इसके बाद जब मलेशियाई पारी शुरू हुई तो भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले सलामी बल्लेबाज विनिफ्रेड दुरईसिंगम को शून्य और वान जूलिया को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
India vs Malaysia T20 Asia Cup 2022 ind beat mal in gains in womens asia cup match points table
Short Title
India vs Malaysia Asia Cup 2022: भारत को मिली आसान जीत, मलेशिया को 30 रनों से हर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind v malaysia Womens asia cup
Caption

ind v malaysia Womens asia cup

Date updated
Date published
Home Title

India vs Malaysia Asia Cup 2022: भारत को मिली आसान जीत, मलेशिया को 30 रनों से हराया