डीएनए हिंदी: भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप (India vs England) के वॉर्म अप मुकाबले शुरू हो गए हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच असम के गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच टीम इंडिया अपने बैटिंग और बॉलिंग से लेकर कमजोर कड़ी मानी जा रही फील्डिंग को धार देने की प्रैक्टिस करती नजर आएगी. इसके बाद टीम को एक और वॉर्म अप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड (England vs India Warm Up) पर भारी पड़ती हैं या पहले ही मैच में टीम इंडिया के लिए कोई अलर्ट अलार्म बज सकता है.
बता दें कि टीम इंडिया का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 से पहले शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे को छोड़ दें तो टीम इंडिया की बॉलिंग और बैटिंग सभी धमाकेदार रही हैं. इसी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से एशिय कप 2023 तक जीता था. ऐसे में अब टीम इंडिया के कंधों पर वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों का भार है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दिखे संजू सैमसन, यहां देखें वायरल फोटो
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप का वॉर्म मैच 30 सितंबर 2023 को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा.
टीवी पर कहां देखें मैच
अगर आप भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दिखे संजू सैमसन, यहां देखें वायरल फोटो
मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच
अगर आप घर से बाहर हैं और मोबाइल या टैबलेट पर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच देखना चाहते हैं तो बता दें कि आप ये मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. यह आईसीसी का डिजिटल ब्रॉडकास्टर है.
यह भी पढ़ें- भारत की वर्ल्डकप टीम में खेलेंगे अश्विन, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर
भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आग उगल पाएगा बाबर का पेस अटैक या हैदराबाद में होगा कुछ और ही खेल
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविन मलान, जो रूट, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, मार्क वुड. डेविड विली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कहां देखें लाइव क्रिकेट