डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए. 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 6 ओवर में ही 63 रन ठोक दिए. जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने ताबड़तोड़ शुरुआती की और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में जोस बटलर ने तीन चौके जड़कर 13 रन बटोर लिए. 5वें ओवर में 11 रन बटोरकर इंग्लैंड ने 50 रन पूरे कर लिए.
IND vs ENG: सेमीफाइनल में कोहली ने मचाया कोहराम, जड़ दिया T20 World Cup 2022 की चौथी फिफ्टी
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर एलेक्स हेल्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 1 चौका जड़कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर हेल्स ने छक्का जड़कर इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचा दिया. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जिसका डर था वही हुआ. टूर्नामेंट में अब तक भारतीय गेंदबाज उसी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं जिसकी बैटिंग कमजोर है. पाकिस्तान की बैटिंग इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से पहले कुछ खास नहीं रही थी.
मजबूट टीमों के खिलाफ कमजोर पड़ी भारतीय बॉलिंग
नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन बाद में डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी और भारतीय टीम का करारी शिकस्त दी थी. बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजों की पोल खुली थी जब लिटल दास ने अकेले मैच का रुख पलट दिया था. हालांकि उस मैच में बारिश की खलल ने मैच का रुख बदला और भारत ने मैच जीत लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. न भुवनेश्वर कुमार की स्विंग चली न अर्शदीप ने कमाल किया. स्पिनर्स ने तो इस टूर्नामेंट में ही निराश किया है तो उनसे आज के मैच में क्या ही उम्मीद की जा सकती थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कितना असरदार था टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खोल दी पोल