डीएनए हिंदी: रविवार का दिन पूरे देश के लिए बहुत खास है. एक ओर भारत की बेटियां खिताब के लिए इंग्लैंड से भिड़ेंगी तो दूसरी ओर रविवार को न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ T20) से बदला लेने के लिए टीम इंडिया उतरेगी. अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. शेफाली वर्मा की कप्तानी में देश की बेटियां खिताब लेकर लौटेंगी इसकी प्रार्थना पूरा देश कर रहा है. देखें मैच से पहले क्या है हमारी कमजोरी और क्या है ताकत.
भारत के सामने अजेय रही इंग्लैंड की चुनौती
भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा. यह ग्राउंड भारत के लिए टूर्नामेंट में लकी रहा है. टीम इंडिया ने यहां न्यूजीलैंड को हराया था. हालांकि इंग्लैंड से जीतना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं है क्योंकि इस टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम अब तक अजेय रही है.
यह भी पढे़ं: Washington Sundar ने हार के बाद बिरयानी खिलाकर जीता सबका दिल, जानें क्या है पूरा मामला
श्वेता सहरावत के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी नजर
फाइनल तक के सफर में भारतीय टीम ने 6 मैच खेले हैं और इसमें से सिर्फ 1 मुकाबले में हार मिली है. फाइनल में श्वेता सहरावत के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. 18 साल की इस युवा खिलाड़ी ने 6 मैचों में 292 रन बनाए हैं और वह अब तक टॉप स्कोरर हैं. गेंदबाजी में लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. सेमीफाइनल में पार्शवी ही प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं.
यह भी पढे़ं: Mohammed Shami की छोटी सी बेटी अब हो गई है बहुत बड़ी, तस्वीरों में देखें साड़ी पहन कैसे इठलाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत की बेटियां लाएंगी वर्ल्ड कप, इतिहास रचने के लिए तैयार है शेफाली वर्मा की टीम