डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (Chattogram Test) मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम में 272 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के 4 विकेट शेष हैं और उन्हें जीत के लिए अभी भी 241 रन चाहिए. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरी पारी को 2 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी में 254 रन की बढत मिलने की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया. तीसरे दिन बांग्लादेश ने कोई विकेट नहीं गंवाया और चौथे दिन भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की साझेदारी कर डाली. हालांकि चौथे दिन के खेल के समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 272 रन बना लिए हैं और 6 विकेट गिर चुके हैं.
जाकिर हसन ने शतक जड़कर रचा इतिहास, भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
चौथे दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और साथ में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार प्रदर्शन किया. दिन का पहला विकेट उनके कमाल के कैच की बलौलत आया तो दिन के आखिरी विकेट में भी उनका सबसे अधिक योगदान था. अक्षर पटेल की गेंद पर नुरूल हसन क्रीज से बाहर निकले लेकिन गेंद बल्ले से दूर रही और पीछे पंत ने कमाल की स्टंपिंग कर पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी. गेंद को क्लेक्ट कर पंत ने तुरंत स्टंप बिखेर दिए.
इससे पहले पंत ने नजमुल शांटो का एक शानदार कैच लपका था. उमेश यादव की गेंद पर शांतो के बल्ले से बाहर किनारा लगकर गेंद पहले स्लिप में गई जहां विराट कोहली चौकन्ने थे. हालांकि विराट गेंद को पकड़ नहीं सके और गेंद उनके हाथ से छिटक गई लेकिन पंत ने गेंद से नजरे नहीं हटाई और जैसे ही गेंद विराट के हाथ से निकली उन्होंने गेंद पर झपट्टा मारा और शानदार कैच के साथ शांतो के पारी का अंत किया.
भारतीय टीम ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 404 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत ने शुभमन गिल और पुजारा के शतक की बदौलत 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट की तलाश है. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 3, उमेश यादव, रवि अश्विन और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत ने फिर दिलाई धोनी की याद, सुपरफास्ट स्टंपिंग देख आप भी रह जाएंगे हैरान