डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सेमीफाइनल की दौड़ अब रोमांचक हो गई है. टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचे इसके लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी है. एडिलेड की पिच पर खेले जाने वाले मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिलेगी या तेज गेंदबाज हावी होंगे? विराट कोहली और रोहित शर्मा धुआंधार चौके-छक्के बरसाएंगे? आपके मन में भी ये सारे सवाल हैं तो इस रिपोर्ट में पिच के बारे में सभी आंकड़े और डिटेल जानें.
Adelaide Pitch Report
एडिलेड की पिच को बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन माना जाता है. वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पिचों की तुलना में यहां बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद है. यहां गेंद बल्ले पर ठीक से पहुंचती है लेकिन शुरुआत में उन्हें गेंदबाजों के उछाल को ठीक से खेलना होगा. एडिलेड ओवल का यह मैदान काफी बड़ा है इसलिए चौके-छक्के लगाना बहुत सहज नहीं है. हालांकि स्क्वायर बाउंड्री थोड़ी छोटी है और आम तौर पर उस ओर काफी रन बनते दिखते हैं. गेंदबाजों को भी बड़े ग्राउंड का फायदा मिलता है और स्पिनरों के लिए मदद होती है.
यह भी पढे़ं: श्रीलंका से मिली हार के बाद अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर खत्म, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस
एडिलेड की पिच से जुड़े हैं ये रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक 8 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. एडिलेड ओवल में टी20 में उच्चतम स्कोर 233/2 है. यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर शतक जड़ चुके हैं. भारत की ओर से सुरेश रैना और विराट कोहली ने भी यहां बड़ा स्कोर बनाया है. इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 है. ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड को देखते हुए इसे काफी बड़ा स्कोर कह सकते हैं.
यह भी पढे़ं: एडिलेड में बारिश बनी विलेन तो समझें भारत के लिए सेमीफाइनल का समीकरण कैसे बदलेगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांग्लादेश के खिलाफ विराट-रोहित के बल्ले से निकलेंगे दनादन रन? जानें कैसी है एडिलेड की पिच