डीएनए हिंदी: श्रीलंका के एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया  रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं टीम इंडिया को फाइनल के पहले सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ना है.  भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 15 सितंबर को कोलंबो के ही आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया बांग्लादेश को हराने के साथ ही सुपर फोर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के इरादे से उतरेगी.

बता दें कि टीम इंडिया के कोलंबों के इसी मैदान पर पहले पाकिस्तान को 228 रनों से हरा चुकी है. इसके बाद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. अब बांग्लादेश से टीम इंडिया की टक्कर महज एक औपचारिकता है. हालांकि इसके जरिए टीम इंडिया सुपर फोर में अजेय होकर फाइनल में जाना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस

कैसा प्रेमदासा स्टेडियम का रिकॉर्ड

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान पर अब तक कुल 158 वनडे खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 87 बार और 61 बार चेज करने वाली टीम जीती है.  ऐसे में यह माना जाता है कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ही सही होता है. पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने इसी मैदान पर दोनों बार बल्लेबाजी ही की है. 

स्टेडियम पर बने एवरेज स्कोर की बात करें तो इस पिच पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 232 रनों का रहा है. वहीं दूसरी इनिंग का स्कोर 191 है. मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 375 रनों का है जो कि भारत ने ही बनाया है. यह बताता है कि टीम इंडिया को यह स्कोर काफी रास आता है. 

यह भी पढ़ें- PAK vs SL LIVE: फाइनल में पहुंचने के लिए आज भिड़ेंगे श्रीलंका-पाकिस्तान, पढ़ें मैच के लाइव अपडेट्स

पहले बल्लेबाजी करना होगा मददगार

इस मैदान पर आम तौर पर बल्लेबाजी करना ही सही माना जाता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के दौरान टीम को पहले कुछ ओवर्स बल्लेबाजों को सावधानी से बैटिंग करने के बाद सेट होने पर बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है. वहीं दूसरी पारी में यही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. 

भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर जताया दुख, बताया कैसे खत्म हो रही है उनकी 'जवानी'

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs bangladesh odi pitch report colombo pitch analysis ind vs ban weather report asia cup 2023
Short Title
बांग्लादेश को हराकर शान से एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Ban
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश को हराकर शान से एशिया कप के फाइनल में खेलेगी टीम इंडिया, कोलंबो की पिच निभाएगी अहम रोल

Word Count
524