डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban ODI Series) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injured) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शमी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. उनके टेस्ट सीरीज में भी खेलने की उम्मीद काफी कम है. शमी के बाहर होने पर कुलदीप सेन को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने शमी की जगह पर रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी गई है और युवा उमरान मलिक को मौका दिया है.
Mohammed Shami प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए चोटिल
मोहम्मद शमी अनुभवी गेंदबाज हैं और टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी. 4 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर-ए बंगला स्टेडियम में खेला जाना है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए शमी को आराम दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन में शमी के कंधे में चोट लगी थी. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि टेस्ट सीरीज में भी अनुभवी पेसर के खेलने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस बॉलर ने डेब्यू मैच में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, हैरी ब्रूक ने की खूब कुटाई
Kuldeep Sen को मिलेगा डेब्यू का मौका?
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम पहले वनडे में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है, इस पर सबकी निगाहें हैं. कुलदीप सेन के नाम की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इस युवा गेंदबाज के पास 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता है. हालांकि सेन टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी चुने गए थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. सेन के अलावा शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का विकल्प है. ये दोनों खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज का विकल्प भी है. उमरान मलिक को बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है तो शायद उन्हें भी आजमाकर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड मोनालिसा संग दुती चंद ने रचाई शादी! देखें सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया को वनडे सीरीज से पहले लगा झटका, अनुभवी पेसर सीरीज से बाहर