डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सेमीफाइनल की जंग रोमांचक होती जा रही है. बुधवार को सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से टीम इंडिया उतरेगी. भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती है. मैच भारतीय समयानुसार कब शुरू होगी, कितने बजे से देख सकते हैं, लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी डिटेल यहां जान सकते हैं. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइल में प्रवेश का रास्ता काफी आसान हो जाएगा.
India Vs Bangladesh की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में कब भिड़ने वाली हैं?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें बुधवार (2 नवंबर) को आमने-सामने होंगी.
भारत बनाम बांग्लादेश की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 का यह मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला एडिलेड ओवल ग्राउंड में होने वाला है.
यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की दोस्त विराट कोहली कर रहे हैं मदद, देखें वीडियो
Ind Vs Ban Super-12 का मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप सुपर-12 का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1:00 बजे होगा.
IND vs BAN Super 12 Match Live Telecast कैसे देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वर्ल्ड कप 2022 में सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ विराट-रोहित के बल्ले से निकलेंगे दनादन रन? जानें कैसी है एडिलेड की पिच
दो टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक , हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शब्बीर रहमान, अफीफ हुसैन, लिटन दास , यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शंटो.
- Log in to post comments
सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी टीम इंडिया, मैच लाइव देखने की सारी डिटेल यहां जानें