डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड में शुक्रवार को टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया सुपर फोर के पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम को बुरी तरह हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच महज एक औपचारिकता है. हालांकि इस मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है जो कि क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है.
बता दें कि कोलंबो रविवार को भारत पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अगले दिन के रिजर्व डे के दिन पूरा हुआ था. इतना ही नहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी बारिश ने मैच में काफी देर की बाधा डाली थी. कुछ इसी तरह कोलंबो में होने वाले भारत बांग्लादेश मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: वनडे रैंकिंग में 4 साल बाद भारत ने किया कमाल, गिल के साथ टॉप 10 में रोहित, विराट
कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम
कोलंबो में आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका है. आज की तरह ही शुक्रवार को भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. मौसम पूर्वानुमान के लिए जानी जाने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक शुक्रवार को कोलंबों में 88 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके चलते भारत बांग्लादेश मैच के रद्द होने के चांसेज भी कम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का नाम लेकर गंभीर ने धोनी के लिए बोली ये अच्छी अच्छी बातें, क्या लड़ाई हो गई खत्म?
मैच में बारिश का खलल
बता दें कि कोलंबो में शुक्रवार सुबह से ही बारिश की आशंका है. तीन बजे मैच शुरू होने के दौरान 39 प्रतिशत, 5 बजे 61 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. 6 बजे भी 61 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके बाद भी 50 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान रात दस बजे तक लगाया गया है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है, जिसके चलते मैच में ओवर्स कम होने के साथ ही ज्यादा खराब स्थिति होने के चलते मैच रद्द भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- रोहित ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ठोक डाले एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
बता दें कि एशिया कप का फाइनल भी कोलंबो में ही फाइनल होना है. ऐसे में 74 प्रतिशत बारिश का अनुमान 17 सितंबर को भी है और उस दिन भी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. हालांकि एक राहत की बात यह भी है कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत-बांग्लादेश मुकाबले पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, पढ़ें कल कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम