डीएनए हिंदी: आम तौर पर कहा जाता है कि अच्छा खेल टीम में टिके रहने की गारंटी है लेकिन ऐसा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के केस में नहीं लगता है. पिछले टेस्ट में 8 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच रहे इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट (India Vs Bangladesh 2nd Test) में इस चाइनामैन गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जयदेव उनादकट की वापसी हुई है.
12 साल बाद जयदेव उनादकट को मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए कुलदीप यादव को आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. इस चाइनामैन गेंदबाज की जगह मीडियम पेसर जयदेव उनादकट को मौका मिला है. चटगांव की इस पिच पर नमी है और यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. जयदेव उनादकट को 12 साल बाद कमबैक का मौका मिला है.
A look at our Playing XI for the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 22, 2022
One change for #TeamIndia. Jaydev Unadkat comes in XI.
Live - https://t.co/XZOGpedIqj #BANvIND pic.twitter.com/ampkK88yX2
हालांकि पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला फैंस को चौंका जरूर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ की इस फैसले के लिए आलोचना भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी कब बनेंगे शाहिद अफरीदी के दामाद, डेट से लेकर वेन्यू तक सारी डिटेल जानें
कुलदीप यादव को फिर एक बार होना पड़ा निराश
कुलदीप यादव टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ज्यादातर वक्त अपनी बारी का इंतजार ही करते रहना पड़ा है. पिछले 6 साल में उन्हें सिर्फ 8 टेस्ट खेलने का मौका मिला है. करीब ढाई साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी वापसी हुई थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि इसके बाद भी उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है. पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया में खालिस स्पिनर्स के लिए टेस्ट में जगह कम ही रही है. अश्विन और जडेजा को ऑलराउंडर होने का फायदा मिलता रहा है. कुलदीप ने अपने 6 साल के करियर में सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं. 2017 में 2 टेस्ट खेलने के बाद 2018 में 3, 2019 में सिर्फ 1 टेस्ट खेलने का मौका मिला. 2021 और फिर 2022 में भी उन्हें सिर्फ एक टेस्ट खेलने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम में लौटे हसन अली, जानिए कब खेले जाएंगे मैच और कैसे देखें LIVE
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले टेस्ट के हीरो कुलदीप यादव बेंच पर बैठ पिलाएंगे पानी, ये है दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11