डीएनए हिंदी: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्च सीरीज (India Vs Bangladesh Test) का पहला टेस्ट बुधवार, 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है क्योंकि इस जीत से आगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह आसान होगी. पहला मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में पिच से बल्लेबाजों को कितनी मदद होगी और गेंदबाजों के लिए क्या खास है, सारी डिटेल जानें.
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report
पहला टेस्ट चटगांव (India Vs Bangladesh) में होगा और यहां की पिच की बात करें तो न तो यह पूरी तरह से फ्लैट पिच है जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ न हो. साथ ही, यह ऑस्ट्रेलिया की ज्यादातर पिचों जैसी भी नहीं है जहां बल्लेबाजी करने में बैटर्स को काफी संघर्ष करना पड़ेगा. इस पिच पर बीच के दिनों में स्पिनर्स को मदद रहती है. भारतीय टीम के आर अश्विन हैं और चाइनामैन कुलदीप यादव का भी विकल्प है. इस पिच पर रन भी खूब बनते हैं. श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने यहीं ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.
यह भी पढ़ें: चटगांव में बांग्लादेश का बुखार उतारेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड भी देते हैं गवाही
Chattogram Pitch Records
इस पिच पर औसत स्कोर 372 रन का है. इसे टेस्ट के लिहाज से अच्छा स्कोर कह सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को शाकिब अल हसन से सतर्क रहना होगा. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शाकिब का है जिन्होंने सात विकेट झटके हैं. इस पिच पर मैच के शुरुआती घंटों में बल्लेबाजों को जमने में वक्त देना पड़ता है. एक बार जमने के बाद बाउंड्री भी निकलने लगती है. मौसम की बात करें तो टेस्ट के पाचों दिन आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं तो विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, घर में सीरीज हारने के बाद बदइंतजामी की खुली पोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चटगांव में होगी रनों की बरसात या शाकिब अल हसन बरपाएंगे कहर, पढ़ें रिपोर्ट