डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक लग रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली (Delhi Test) में खेले जा रहे इस मुकाबले के भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रलिया ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड (Travis Head) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहर बरपाया और 4 विकेट झटकते हुए अपना पंजा पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 96 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. जडेजा ने एलेक्स कैरी (Alex carey) को आउट कर पांच विकेट हॉल पूरा किया.
160 की स्पीड से भारत की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करेगा पाकिस्तानी गेंदबाज, डेब्यू से पहले दी चेतावनी
दूसरी ओर से अश्विन का कहर जारी था. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. जडेजा ने आखिरी दो विकेट भी चटकाए और मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए. दूसरी ओर अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच में 6 विकेट लिए. अब भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने होंगे. अश्विन जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
#INDvsAUS #BGT2023
— Valdimiputin ( Parody account) (@valdimiputin) February 19, 2023
Ashwin and Ravindra Jadeja against Australian player in test match be like: pic.twitter.com/Vwnfeqz1kM
Ashwin & Jadeja in the 1st session!#BorderGavaskarTrophy #INDvAUS #Ashwin #Jadeja pic.twitter.com/w8By4hwXS0
— SportsCafe (@IndiaSportscafe) February 19, 2023
Sir jadeja 🤝 Ashwin anna pic.twitter.com/thCzM53gzT
— Kamina (@bittu7664) February 11, 2023
Ashwin and Jadeja supremacy. #INDvAUS pic.twitter.com/hT9weUqXX9
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 19, 2023
Roar whistles for JADEJA!🥳💛
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) February 19, 2023
Picture Credits: Hotstar#Jadeja #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/lzLeodlNAW
दोनों दिग्गजों ने पहले टेस्ट में भी मिलकर 15 विकेट चटकाए थे और बल्ले से भी योगदान दिया था. दूसरे टेस्ट में भी इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 16 विकेट चटकाए हैं. दूसरी पारी में तो सभी 10 विकेट इन्हीं दोनों गेंदबाजों के नाम रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को किया लाचार, कंगारुओं की शर्मनाक हार के बाद आई मीम्स की बाढ़