भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क ने भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलने वाली गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. सिडनी टेस्ट का पहला दिन खत्म होने का बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिया है.

इसके साथ ही वो भारत की पहली पारी से सिर्फ 165 रन दूर है. सैम कोंस्टस क्रीज पर डटे हुए है. वही उस्मान ख्वाजा 10 गेंद  2 रन बनाए. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत के बल्ले से देखने को मिले. उन्होंने 40 रनों की छोटी पारी खेली. 

रोहित के बिना भी भारत नहीं कर पाई कमाल 

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह जसप्रीत बमुराह टीम की कमान संभाल रहे है. भारत की बल्लेबाजी इस पूरे सीरीज में समस्या बनी हुई है. विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्ले से रन नहीं बना पाए. 

ऋषभ  पंत ने 40 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वही रवींद्र जडेजा भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 95 गेंदों पर 26 रनों बनाए. जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आखिर में 22 रनों की छोटी मगर अहम पारी खेली.

बुमराह ने अपनी पारी में  3 चौके और 1 छक्का जड़ा. जिसकी वजह से भारत का स्कोर 185 रन तक पहुंच सका. इन तीनों खिलाड़ी के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आकड़े को पार नहीं कर पाए. 

स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी ने उगली आग 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारत के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. जिसका फायदा उनको मिली भी और उन्होंने भारत के 4 बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया.

वही मिचेल स्टार्क ने 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए और नाथन लियोन के हाथ 1 सफलता लगी. ऑस्ट्रेलिया के सारे गेंदबाजों ने भारत को ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई. सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
India vs Australia 5th Test Day 1 highlights Bumrah gets Khawaja in dramatic final over, AUS 9/1 at Stumps
Short Title
AUS VS IND 5TH TEST DAY 1: स्कॉट बोलैंड- मिचेल स्टार्क के गेंदबाजी ने उगली आग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS AUS 5TH TEST
Date updated
Date published
Home Title

AUS VS IND 5TH TEST DAY 1: स्कॉट बोलैंड- मिचेल स्टार्क के गेंदबाजी ने मचाया तहलका,  भारतीय टीम सिर्फ 185 रनों पर हो गई ढेर 

Word Count
384
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का 5वां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 185 रन पर ढेरल हो गई. वही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना 1 विकेट 9 रन के स्कोर पर गंवा दिया है.