डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी होते हुए कारवां रायपुर आ पहुंचा है. छत्तिसगढ़ की राजधानी में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज यानी 1 दिसंबर को चौथा टी20 शाम 7 बजे से शुरू होना है, लेकिन मैच होने पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल, मैच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं और स्टेडियम में बिजली कनेक्शन ही नहीं है. कहा जा रहा है कि स्टेडियम में पांच साल से बिजली ही नहीं आ रही है. इसकी वजह बिजली बिल बकाया बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम पर तीन करोड़ 16 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है.

जेनरेटर से जलेंगे फ्लड लाइट्स

खबर है कि स्टेडियम का बिल 2009 से नहीं भरा गया है, जिसके कारण 2018 में स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन दिया गया था, लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और पवेलियन बॉक्स को कवर करता है. इस वजह से आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच के दौरान फ्लड लाइट्स को जनरेटर से चलाना होगा. अस्थाई बिजली कनेक्शन की क्षमता सिर्फ 200 KV है.

2018 में पहली बार बिजली को लेकर मचा था हड़कंप

साल 2018 में इस स्टेडियम में उस वक्त हंगामा मच गया, जब हाफ मैराथन में भाग लेने वाले एथलीट्स को पता चला कि स्टेडियम में बिजली ही नहीं है. उसके बाद बताया गया कि 2009 से बिजली बिल का बकाया है, जो धीरे-धीरे यह बढ़कर तीन करोड़ के पार पहुंच चुका है. बता दें कि इसी साल जनवरी में वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच हुआ था, जो शाम तक ही खत्म हो गया था.

आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल

स्टेडियम बनने के बाद रख रखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंप दिया गया था, जबकि बाकी का खर्च स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को देखना था. बिजली बिल जमा नहीं होने पर दोनों डिपार्टमेंट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजली कंपनी ने बकाया राशि के भुगतान के लिए PWD और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन अभी तक कोई बिल नहीं भरा गया है.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह के जबरा फैन बने आंद्रे रसेल, कहा- उनके आते ही TV ऑन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs Australia 4th T20i No Electricity at Raipur Stadium Bill Not Paid IND vs AUS T20
Short Title
रायपुर के स्टेडियम में पांच साल से नहीं आ रही बिजली, कैसे होगा भारत और ऑस्ट्रेलि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raipur Cricket Stadium
Caption

Raipur Cricket Stadium

Date updated
Date published
Home Title

रायपुर के स्टेडियम में पांच साल से नहीं आ रही बिजली, कैसे होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20?

Word Count
428