डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार, 26 नवंबर को होने वाला है. इसके लिए दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी हैं. हालांकि मैच होने की संभावना पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल, इस तटीय शहर में रुक-रुक कर कई दिनों से बारिश हो रही है. मुकाबले से एक दिन पहले स्टेडियम से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें पूरा आउट फील्ड पानी से भार हुआ है. वहीं पिच को कवर से ढंका गया था. कल यानी रविवार को भी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के फ्यूचर को लेकर शोएब अख्तर ने हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी दे दी 

 

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?

मौसम का पूर्वानुमान सुनकर फैंस खुश हो सकते हैं. क्योंकि तिरुवनंतपुरम में मैच के दौरान बारिश होने की काफी कम संभावना है, जिससे पूरे मैच का मजा उठाया जा सकता है. अगर बारिश होगी भी, तो रविवार सुबह में होगी. ऐसे में जितना जल्दी मैदान को सूखा लिया जाएगा, उतना जल्दी मैच शुरू हो जाएगा. एकु वेदर के डाटा के अनुसार, दोपहर में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, लेकिन शाम में आसमान साफ रहेगा.

भारत की नजर 2-0 की बढ़त बनाने पर

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 209 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था.कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के धमाके के बाद रिंकू सिंह ने मैच फिनिश किया था. भारतीय कप्तान चाहेंगे कि उनके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाएं. टीम इंडिया के प्लेइंग-XI में बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है. दूसरी ओर मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम दो बदलाव के साथ उतरकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वर्ल्ड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रेविस हेड और ऐडम जैम्पा प्लेइंग-XI में आ सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जॉस इंग्लिस, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, एरोन हार्डी, मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबट, नेथन एलिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऐडम जैम्पा

भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India vs Australia 2nd T20I Weather Report IND vs AUS Thiruvananthapuram weather forecast
Short Title
तिरुवनंतपुरम में बारिश बनेगी विलेन, धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Thiruvananthapuram Stadium Rain
Caption

Thiruvananthapuram Stadium Rain

Date updated
Date published
Home Title

तिरुवनंतपुरम में बारिश बनेगी विलेन, धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20?

 

 

Word Count
385