डीएनए हिंदी: नागुपर में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने से सिर्फ 4 विकेट दूर है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravichandran Ashwin) की रही है. उन्होंने अब तक 5 बल्लेबाजों के पवेलियन की राह दिखाई है. जिसमें डेविड वार्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट भी शामिल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर (Nagpur Test) में खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 6 में 5 विकेट दिलाने वाले अश्विन ने सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. 

छक्के मारने में मोहम्मद शमी ने Virat Kohli और KL Rahul को पछाड़ा, युवराज और द्रविड़ को भी छोड़ा पीछे

अश्विन ने अब तक खेले 89 टेस्ट की 168 पारियों में 457 विकेट चटकाए हैं जिसमें 230 बार उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. इस मामले में दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 177 टेस्ट की 329 पारियों में 675 विकेट चटकाए हैं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वह सिर्फ 209 बार आउट कर पाए हैं. इग्लैंड के ही स्टूअर्ट ब्रॉड ने 276 टेस्ट पारियों में 174 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. ब्रॉड ने 159 टेस्ट मैचों में 566 विकेट चटकाए हैं. 

एलेक्स कैरी को आउट करते ही रवि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 31वां बार 5 विकेट हॉल पूरा किया. उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबादी की थी और तीन विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में उनके 5 विकेट की बदौलत भारतीय टीम पारी क जीत की ओर बढ़ रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs australia 1st test most left handed batsman dismissed by ravi ashwin lest james anderson stuart broad
Short Title
अश्विन के नाम हुआ वो रिकॉर्ड, जिसके आसपास भी नहीं पहुंच सके शेन वार्न और कुंबले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india vs australia 1st test most left handed batsman dismissed by ravi ashwin lest james anderson stuart broad
Caption

india vs australia 1st test most left handed batsman dismissed by ravi ashwin lest james anderson stuart broad

Date updated
Date published
Home Title

अश्विन के नाम हुआ वो रिकॉर्ड, जिसके आसपास भी नहीं पहुंच सके शेन वार्न और कुंबले