IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस टूर्नामेंट को बेहद खास मानते हैं. उन्होंने आईसीसी से बातचीत में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट्स में से एक है, क्योंकि इसमें केवल टॉप टीमें ही खेलती हैं. हर मुकाबला हाई-वोल्टेज होता है और यहां जगह बनाना किसी भी टीम के लिए सम्मान की बात होती है.'

2011 वर्ल्ड कप की याद ताजा
भारत-बांग्लादेश मुकाबले को लेकर कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप का जिक्र किया, जब भारत ने इसी टीम के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था और अंत में वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने कहा, '2011 में भी हमने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी और वो हमारे लिए शानदार टूर्नामेंट साबित हुआ.' उम्मीद है, इस बार भी हम ऐसी ही शुरुआत करेंगे.'

बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत शुरुआत पर फोकस
विराट कोहली ने इस मुकाबले को लेकर अपनी रणनीति भी साझा की. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का वनडे फॉर्मेट बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि टीमों को सीमित मैचों में खुद को साबित करना पड़ता है. टीमें अगर शुरुआत में लड़खड़ा जाती हैं, तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए, भारत पहले ही मैच से पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है.

2017 की हार से सबक लेकर इस बार खिताब की तैयारी
विराट कोहली ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का भी जिक्र किया, जहां भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. कोहली ने कहा कि टीम इस बार पिछली गलतियों से सीख लेकर आई है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.


यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पिछले 5 वनडे में भारत पर भारी पड़ा है बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकता है उलटफेर


क्या इस बार भी भारत की कहानी 2011 जैसी होगी?
भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि 2011 की तरह इस बार भी भारत बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करे और अंत में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करे. विराट कोहली का अनुभव और भारतीय टीम की ताकत इसे संभव बना सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india versus bangladesh virat kohli connects this champions trophy match to the 2011 world cup that will thrill indian cricket fans ind vs ban team india
Short Title
विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप से भारत-बांग्लादेश मैच का खास कनेक्शन याद दिलाया
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs BAN
Caption

IND vs BAN

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप से भारत-बांग्लादेश मैच का खास कनेक्शन याद दिलाया, जानकर खुश होंगे भारतीय फैंस!

Word Count
470
Author Type
Author